भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के प्रतिस्थापन को लेकर बाजार में काफी तेज़ हवा चल रही है, और जब से आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) ख़तम हुआ है रोज नयी नयी ख़बरें मिल रही हैं |इसमें मुख्य खबर ये है की टीम प्रबंधन ने साफ़ तौर से कहा है धोनी के विकल्प में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही स्वाभविक पसंद है, और यही कारण है की ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बार बार फेल होने के बावजूर मौका दिए जा रहे हैं| अब देखा जाये तो ये भी एक सत्य बात है की चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में सफ़ल हुए हैं, हाँ ये और अलग बात है की पंत क्रीज पर जमते ही फिर वो अपना विकेट गवां बैठते हैं |और यही कारण है की पंत को महेंद्र सिंह धोनी अपने विकल्प के तौर पे तैयार कर रहे हैं इसिलए उन्होंने अभी तक सन्यास नहीं लिया है |
बीसीसीआई तैयार कर रहा पंत का बैकअप भी
डीएनए की रिपोर्ट की अनुसार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में न्यूजीलैंड से मिले टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हर के बाद बाद एक भी अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, उधर बार में चर्चा में भी रहा की वर्ल्ड कप के बाद धोनी सन्यास ले लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसका कारण यह बताया जा रहा की ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को महेंद्र सिंह धोनी और ज्यादा समय दे सकें| और तो और धोनी ये भी चाहते थे की जब तक इधर पंत तैयार हो जाये तब तक उधर पंत के बैकअप के तौर पर अन्य विकेटकीपरों को तराशने का काम भी बीसीसीआई इस दौरान कर ले.